नई दिल्ली: साकेत के खोका मार्किट में ट्रैफिक पुलिस ने No पार्किंग जोन में खड़ी एक बाईक को टो(उठाया) किया और पुष्प विहार ले आई. जब बाइक मालिक को इसकी ख़बर लगी तो वो अपनी बाइक लेने पहुंचा जहां ट्रैफिक ऑफिसर ने बाइक के दस्तावेज दिखाने को कहा, नहीं दिखाने पर चालान भरने की बात कही. इस पर बाइक सवार ने गुस्से में अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया.
बाइक मालिक ने बाइक को लगा दी आग जांच शुरू
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत PCR और FIRE टेंडर को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जब तक मौके पर फायरकर्मी पहुंचते बाइक जलकर खाक हो चुकी थी. वारदात के बाद पुलिस ने बाइक मालिक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
चश्मदीदों के मुताबिक बाइक मालिक राकेश पहले वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बहस करने लगा फिर गाली गलौज पर उतर आया. सुरक्षाकर्मी ने बाइक मालिक की बदतमीजी को बढ़ता देख तुरंत ट्रैफिक (ZO) पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.
ZO के आते ही बाईक मालिक राकेश ने अपनी बाइक को उठाने पर गुस्सा किया, ZO ने कहा दस्तावेज दिखाओ तो गुस्से में उसने बाइक को आग लगा दी. वारदात के बाद आरोपी बाइक मालिक को साकेत थाना पुलिस के हवाले कर दिया है जहां SHO ने कड़ी कारवाई करने की बात कही है.