दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाराखंभा पुलिस ने स्नैचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार

बाराखंभा पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान शैलेश उर्फ आशू उर्फ करण के रूप में हुई है.

बाराखंभा
बाराखंभा

By

Published : Jan 23, 2022, 4:31 PM IST

नई दिल्ली :बाराखंभा पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान शैलेश उर्फ आशू उर्फ करण के रूप में हुई है. ये पहाड़गंज के नबी करीम इलाके का रहने वाला है.
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए डीसीपी नई दिल्ली दीपक यादव ने बताया कि ये नबी करीम इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

आरोपी ने अपने साथी जुबेर के साथ एक स्कूटी से 21 दिसंबर को केजी मार्ग पर एक युवती से आईफोन के स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसएचओ बाराखंभा की देखरेख में एसआई विजयपाल, हेड कॉन्स्टेबल यशपाल और कॉन्स्टेबल आजाद की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया.

स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-26 जनवरी को लेकर दिल्ली की सुरक्षा चाक चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से स्कूटी और आरोपियों की पहचान होने पर छापेमारी कर नबी करीम इलाके से इसे दबोच लिया. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गयी.
पूछताछ में इसने अपने साथी जुबेर के साथ वारदाता को अंजाम देने की बात बताई. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. साथ ही इसके साथी की तलाश और फोन की बरामदगी में लग गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details