नई दिल्ली :बाराखंभा पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान शैलेश उर्फ आशू उर्फ करण के रूप में हुई है. ये पहाड़गंज के नबी करीम इलाके का रहने वाला है.
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए डीसीपी नई दिल्ली दीपक यादव ने बताया कि ये नबी करीम इलाके का घोषित बैड करेक्टर है और इस पर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आरोपी ने अपने साथी जुबेर के साथ एक स्कूटी से 21 दिसंबर को केजी मार्ग पर एक युवती से आईफोन के स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसएचओ बाराखंभा की देखरेख में एसआई विजयपाल, हेड कॉन्स्टेबल यशपाल और कॉन्स्टेबल आजाद की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया.