नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसको लेकर आया नगर में खस्ता सड़कों की हालत को लेकर स्थानीय कांग्रेस पार्षद वेदपाल लोहिया आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर के पास सड़कों और नालों की हालात को सुधारने को लेकर मांग पत्र लेकर पहुंचे.
पार्षद वेदपाल लोहिया विधायक के पास पहुंचे, सड़कों की बदहाली पर दिया मांग पत्र
दक्षिणी दिल्ली के आया नगर से पार्षद वेदपाल लोहिया गुरुवार को आयानगर से फतेहपुर बेरी तक पैदल चलकर विधायक करतार सिंह तंवर के पास सड़कों की जर्जर हालत सुधारने को लेकर मांग पत्र देने पहुंचे.
विधायक को मांग पत्र देने पहुंचे पार्षद वेदपाल लोहिया
विधायक ने स्वीकारा पत्र
बता दें कि आया नगर में सड़कों की हालत काफी जर्जर बनी हुई है, जिसको लेकर पार्षद अपने कार्यकर्ताओं के साथ आया नगर से फतेहपुर बेरी तक पैदल ही चलकर इसका समाधान कराने के लिए मांग पत्र देने पहुंचे. इस मौके पर विधायक ने भी पत्र स्वीकार कर समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है.