नई दिल्ली:आज के दौर में ATM मशीन में होने वाली चीटिंग की बात बहुत आम हो चली है. दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दिखाया जा रहा है की ATM मशीन के अंदर कैमरे और ATM कार्ड क्लोनिंग मशीन लगी हुई है.
ATM मशीन में ठगने वाली चिप दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके का वीडियो
सबसे पहले इस वीडियो को देखिए. दावा है कि यह वीडियो 23 अगस्त को दक्षिणी दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके में बनाया गया है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ATM मशीन में जहां पिन नंबर डाला जाता है. उसके ऊपर कैसे शातिर तरीके से कैमरा लगाया गया है. वहीं दूसरी तस्वीर जहां कार्ड लगाते हैं वहां पर कार्ड को टोनिंग करने के लिए भी डिवाइस लगाया गया है. जो शख्स वीडियो बना रहा है इस बात के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है कि ATM में कैसे चीटिंग होती है. आपके खून पसीने की कमाई कैसे बिना आपकी जानकारी के किसी और के जेब में चली जाती है. यह सारी बातें इस वीडियो में बताई और दिखाई जा रही हैं.
ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम
ईटीवी भारत की टीम इस वीडियो की पड़ताल करते हुए अर्जुन नगर इलाके में पहुंची. बहुत छानबीन के बाद आखिर हम उस ATM तक पहुंच गए. हमने इस वीडियो के बारे में जब लोगों से बात की तो लोगों ने इस बात की पुष्टि की कि हां यह इसी ATM का वीडियो है. जिसे किसी ने 23 अगस्त की रात लगभग 9 बजे बनाई थी. वीडियो की पड़ताल के बाद हम ATM की जांच करने जाते हैं. जिस वक्त हम ATM के अंदर घुसे उस समय ATM रिपेयर करने वाले कुछ लोग ATM के अंदर ही थे. हालांकि उन्होंने अपना चेहरा दिखाने से मना कर दिया. जिस ATM में यह मशीन लगी थी. आप देख सकते हैं मशीन निकालने के बाद वह जगह कितनी खाली है.
CCTV कैमरे में कैद आरोपी
ATM में जो कर्मचारी मौजूद हैं उन्होंने हमें CCTV की एक तस्वीर दिखाई. जिस पर इन लोगों को पूरा शक है. किसी आदमी ने इस कार्ड को लगाया है कर्मचारियों ने उस फोटो को हमसे साझा भी किया. ATM के अंदर 2 CCTV कैमरे भी लगे हैं कर्मचारियों ने हमें बताया इन CCTV में जिसने यह सारी मशीनरी लगाई है. उसकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई है. हमने कर्मचारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.