दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: दिल्ली के सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा 31 मार्च तक बंद

दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा बंद करने के आदेश केजरीवाल सरकार ने दिए थे. इसके तहत दिल्ली के कई जिम बंद कर दिए गए हैं.

All gyms in Delhi closed till 31 March due to corona virus
जिम 31 मार्च तक बंद

By

Published : Mar 17, 2020, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के चलते राजधानी में सभी फिटनेस जिम 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

जिम 31 मार्च तक बंद

साथ ही किसी भी जगह पर 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति नहीं होगी. इसी कड़ी में सभी जिम नाइट क्लब आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

दिल्ली के सभी जिम 31 मार्च तक बंद

दक्षिणी दिल्ली के पुल प्रहलाद पुर स्थित 'बीइंग फिटनेस' नाम से चल रहे जिम को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इस जिम में रोजाना 100 से ज्यादा लोग एक्सरसाइज करने के लिए आते हैं. जिसके लिए जिम दो शिफ्ट में चलता था. सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम 4 से 10 बजे तक लोग यहां पर एक्सरसाइज करने के लिए आते थे.

जिम में हो रहा साफ सफाई का काम

जिम ट्रेनर देवेंद्र कुमार ने बताया की कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गई है. हम उसे फॉलो कर रहे हैं. साथ ही हम रोजाना जिम में भी सैनिटाइजेशन का काम करवा रहे हैं. क्योंकि कई लोग यहां पर एक्सरसाइज करने के लिए पहुंचते हैं, और एक ही मशीन पर कई लोग एक्सरसाइज करते हैं इसीलिए जरूरी है कि सैनिटाइज किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details