नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिले की एएटीएस की टीम ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित और अमन के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है. रोहित पहले से चार आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. इनके पास से 12 कार्टन में 600 क्वार्टर शराब एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को बरामद की गई है.
दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले में संगठित अपराध यानी बूट लेगिंग की रोकथाम के लिए जिले के सभी पुलिस कर्मियों को काम सौंपा गया था. जिसके बाद जिले के सभी पुलिसकर्मी इलाके में लगातार गस्त कर रहे थे और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की एमबी रोड पर दो शराब तस्कर आने वाले हैं. मुखबिरों की निशानदेही पर पुलिस एम.बी रोड वायु सेना स्टेशन के आसपास जाल बिछाती है. कुछ देर बाद दो दो पहिया वाहनों पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में कार्टन ले जाते दिखे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन शराब तस्कर मौके से भागने लगे. हालांकि सतर्क पुलिस कर्मचारियों ने दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों पर दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.