दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP में टिकट बंटवारे का विरोध, आरके पुरम में कार्यकर्ताओं ने पैसे लेकर टिकट देने का लगाया आरोप

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही दोनों बड़ी पार्टियां आप और बीजेपी ने टिकट भी बांट दिए हैं. आरके पुरम इलाके में आप के कार्यकर्ता ने टिकट बंटवारे का विरोध किया (AAP workers protest over ticket distribution) है और पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.

By

Published : Nov 13, 2022, 4:58 PM IST

आप के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे का विरोध किया
आप के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे का विरोध किया

नई दिल्लीःटिकट बंटवारे के बाद लगभग हर पार्टी में कहीं ना कहीं विरोध देखने को मिलता है. इस बार टिकट बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा घमासान आम आदमी पार्टी मे देखने को मिल रहा है. पूरी दिल्ली में लगभग हर सीट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे (AAP workers protest over ticket distribution) हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं या कहीं-कहीं पैराशूट उम्मीदवार उतारे हैं.

आप के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे का विरोध किया

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं को अनदेखी करके टिकट बांटा है. सबसे ज्यादा आरोप स्थानीय विधायकों पर लग रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के काम के लिए तो उन्हें बोला जाता है और टिकट बंटवारे के समय पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट ना देकर पैसे देकर नए लोगों को टिकट दिया गया है. इससे उन पुराने कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया है और सालों से जो कार्यकर्त्ता टिकट की आस लगाए बैठे थे, उन्हें सिर्फ मायूसी हाथ लगी है.

ऐसा ही नजारा आरके पुरम विधानसभा में देखने को मिला. इस विधानसभा में तीन वार्ड हैं और तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. यहां भी तीनों उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है. पार्टी के कुछ कार्यकर्ता अपने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि स्थानीय विधायक द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं को गुमराह कर इन तीनों उम्मीदवारों से मोटे पैसे लेकर टिकट दिलवाया है. ये सभी कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेतृत्व से गुहार लगा रहे हैं कि कार्यकर्ताओं खासकर महिला विंग की बातों को सुने और पैराशूट उम्मीदवार को यहां से बदले. नहीं तो इसका खामियाजा पार्टी को चुनाव मे भुगतना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: AAP ने 117 उम्मीदवारों की दूसरी और आखिरी सूची जारी की

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तीनों उम्मीदवारों को इलाके में कोई नहीं जानता और न ही वे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है. दोनों प्रमुख पार्टियां आप और बीजेपी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. हालांकि कांग्रेस अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, संभावना है कि आज किसी भी समय उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details