दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP की स्टूडेंट विंग CYSS भी जुटी चुनावी तैयारियों में - Lok Sabha Elections

लोकसभा चुनाव के चलते आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर जमीनी स्तर पर कुछ ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं.

CYSS भी जुटी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में

By

Published : Mar 14, 2019, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव अब सर पर हैं और ऐसे में सभी पार्टियां अपने सभी संगठनों को जमीन पर उतार चुकी हैं. इस चुनाव में युवा वोटरों की संख्या देखते हुए छात्र इकाई के लोगों को भी प्रचार के लिए उतारा जा रहा है इसमें आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर जमीनी स्तर पर कुछ ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS कम समय में ही अपनी मौजूदगी बना चुकी है. दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया में CYSS की मजबूत टीम बन गई है. पिछले दिनों गोपाल राय ने इसकी दिल्ली यूनिट की घोषणा की थी.

CYSS भी जुटी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में

किया विपक्ष को घेरने का काम
उसके बाद CYSS के सभी मेंबर्स के साथ कई दौर की मीटिंग हुई और फिर छात्र इकाई को भी चुनाव प्रचार के लिए जमीन पर उतार दिया गया. हाल के कई आंदोलनों में भी CYSS के मेंबर्स की सक्रियता दिखी, वो चाहे पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का घेराव हो या दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का.

पूर्ण राज्य के प्रति कर रहे लोगों को जागरुक
आगामी चुनावी चुनौती के लिहाज से हमने CYSS की दिल्ली प्रदेश टीम से बातचीत की और उनसे जानने की कोशिश की कि आम आदमी पार्टी चुनाव के मद्देनजर अपनी छात्र इकाई को किस तरह से प्रयोग में लाने वाली है.
CYSS के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुमित यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई को भी पूर्ण राज्य के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन्हें आम आदमी पार्टी से जोड़ने का जिम्मा दिया गया है.

मिली युवाओं को अवेयर करने की जिम्मेदारी
इस संगठन के कई अन्य सदस्यों से भी हमने बातचीत की. सुमित दयाल सिंह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और सीवाईएसएस से जुड़े हैं. उनका कहना था कि हम पूर्ण राज्य के मुद्दे पर युवाओं को अवेयर कर रहे हैं. कॉलेज में छात्रों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के साथ साथ अपने-अपने इलाकों में भी लोगों को पार्टी के प्रति आकर्षित करने का काम इन्हें दिया गया है.

पार्टी के कामों से लोगों को करा रहे अवगत
CYSS की गर्ल्स मेम्बर्स खासतौर पर काफी सक्रिय दिखीं. CYSS की दिल्ली प्रदेश सचिव नेहा भारती ने कहा कि हर कॉलेज में हमारी एक टीम है, जो कॉलेज के स्तर पर और साथ ही उस एरिया में भी लोगों के बीच पार्टी की विचारधारा और पार्टी द्वारा किए गए कामों को लेकर जा रही है. वहीं प्रियंका पांडेय का कहना था कि दिल्ली में बाहर से आए लोगों को भी खासतौर पर पार्टी के साथ जोड़ने का काम यह लोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details