दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आधी रात RDX डिटेक्ट होने के बाद IGI एयरपोर्ट पर हड़कंप, जानिए सबकुछ

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर संदिग्ध बैग मिला है. बैग में RDX डिटेक्ट किया गया है. इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

IGI एयरपोर्ट etv bharat

By

Published : Nov 1, 2019, 12:31 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बैग से सुरक्षा एजेंसियों को RDX मिलने की खबर है. संदिग्ध बैग मिलने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में ले लिया. हालांकि, सीआईएसएफ ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

एक अनअटेंडेड ब्लैक कलर का ट्रॉली बैग, पिलर नंबर 04 के आगमन क्षेत्र के पास मिला. जिसे CISF के कॉन्स्टेबल वी. के. सिंह ने देखा. उन्होंने तुरंत अपने प्रभारी और दूसरे संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दी. उस बैग का ईवीडी जांच किया गया और बैग के अंदर आरडीएक्स होने के सकारात्मक संकेत मिले.

जिसके बाद डॉग 'गाइड' से सामान की जांच भी कराई गई. उसमें भी विस्फोटक के लिए सकारात्मक संकेत भी मिले. तुरंत बीडीडीएस टीम को बुलाया गया और इलाके को कोर्डन-ऑफ किया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों और यात्रियों की आवाजाही रोक दी गई.

रात करीब 1.30 बजे बीडीडीएस टीम मौके पर पहुंची और एसओपी के मुताबिक काम किया गया. बीडीडीएस टीम ने उक्त बैग के एक्स-रे चित्र लिए, जो भी स्पष्ट नहीं थे.

इसके बाद सामान को 02:55 बजे थ्रेट कंटेनर व्हीकल (टीसीवी) की मदद से आइसोलेशन एरिया में कूलिंग पिट पर ले जाया गया. बाद में सीआईएसएफ ने आगमन क्षेत्र की पूरी खोज की और व्यापक कार्रवाई की गई. खोज पूरी होने के बाद यात्रियों और वाहनों की आवाजाही 3.30 मिनट पर शुरू कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details