नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के मैदान गढ़ी थाने (Maidan Garhi police station) की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह सोलंकी निवासी देवपुरा थाना अमनपुर जिला कासगंज यूपी के रूप में हुई है. आरोपी अपनी पहचान छुपाकर दिल्ली में रह रहा था.
ये भी पढ़ें : दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी, पहले ही चोर चुरा ले गए सारा सामान, दो गिरफ्तार
साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मैदानगढ़ी थाने के पुलिसकर्मियों को इलाके में घोषित बदमाश और अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. पुलिस टीम को एक पीओ के बारे मे जानकारी हासिल हुई, जिसके ऊपर यूपी पुलिस द्वारा 15 हज़ार का इनाम घोषित था. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. उसको गिरफ्तार करने के लिए एसीपी विनोद नारंग ने मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ समीर झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.