दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर बना दिल्ली का सबसे ऊंचा क्रिसमस ट्री, तस्वीरें वायरल

IGI एयरपोर्ट दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने क्रिसमस के स्वागत में 101 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री बनवाया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद और शेयर की जा रही हैं.

Highest Christmas tree Delhi
क्रिसमस ट्री दिल्ली एयरपोर्ट

By

Published : Dec 25, 2019, 1:29 PM IST

नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रिसमस के स्वागत में 101 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बनवाया है. इसे देखने के लिए लोग और खासतौर पर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए.

दिल्ली का सबसे ऊंचा क्रिसमस ट्री

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के अनुसार इस ट्री को बनाने में 3 हफ्ते से ज्यादा का समय लगा. क्रिसमस ट्री का निर्माण इस तरह से किया गया है कि तेज हवा चलने पर भी इस पर असर नहीं होगा.

खास तरह से की गई है सजावट

लोग दूर-दूर से इस आकर्षक ट्री को देखने यहां पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार इसके निर्माण में 8 लाख पाइप लगाए गए हैं. साथ ही 80 हजार एलईडी बल्ब से भी इस ट्री को सजाया गया है.

101 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

एयरपोर्ट आने-जाने वाले सैलानियों की नजर इस पर दूर से ही पड़ रही है. जिससे सैलानी अपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं और इसे करीब से देखने पहुंच रहे हैं. इस विशाल क्रिसमस ट्री को लोग अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद और शेयर की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details