नई दिल्ली:दिल्ली के विधानसभा चुनावों को लेकर एक तरफ जहां सारी राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हुई हैं, वहीं इलेक्शन कमीशन भी मतदाता जागरूकता अभियान में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है. इसी कड़ी में नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की तरफ से रोहिणी के यूनिटी वन मॉल में एक वोटर्स अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन का जिसमे दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने शिरकत की और मंच से दिल्ली की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट कर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की.
लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव को माना जाता है और अब दिल्ली विधानसभा चुनावो में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, आने वाली 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान किया जाना है. जिसके लिए इलेक्शन कमीशन की तरफ से दिल्ली में जगह-जगह लोगो के बीच पहुंचकर नुक्कड़ नाटक से लेकर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
रोहिणी के यूनिटी वन मॉल में भी इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें फिल्मी गानों पर कलाकारों ने डांस किया और गाने गाए इस कार्यक्रम का मकसद दिल्ली की जनता को वोटिंग के लिए जागरूक करना था.
दिल्ली के चीफ इलेक्शन ऑफिसर रहे मौजूद