नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विधानसभा में महान देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी राजा नाहर सिंह की फोटो लगने जा रही है. इसके लिए पिछले 4 साल से प्रयास चल रहा था. बताया जाता है कि विधानसभा में अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही राजा नाहर सिंह का चित्र लगाने को लेकर वर्ष 2016 से मांग उठ रही थी.
दिल्ली विधानसभा में लगेगा राजा नाहर सिंह का फोटो करीब दो वर्ष बाद यह मामला विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में गया, जिसे विधानसभा कमेटी को भेज दिया गया था. कमेटी ने इस पर फैसला ले लिया है, जिसके बाद आगामी 25 जनवरी को विधानसभा में चित्र लगने का रास्ता साफ हो गया है.
'दिल्ली को अंग्रेजो से 134 दिनों तक कराया था आजाद'
आरटीआई कार्यकर्ता हरपाल राणा बताते हैं कि 1857 के गदर के समय राजा नाहर सिंह ने अपने पराक्रम से दिल्ली को अंग्रेजों के चंगुल से 134 दिनों तक आजाद कराया था. लेकिन बाद में अंग्रेजों ने अंतिम मुगल बादशाह बहुदर शाह जफर से समझौते की झूठी खबर भिजवा कर उन्हें दिल्ली बुलाया और धोखे से कैद कर लिया.
अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं करने की वजह से उन्हें 9 जनवरी 1858 को चांदनी चौक पर फांसी दे दी गई थी. लेकिन दिल्ली में इतने महान स्वतंत्रता सेनानी का कहीं जिक्र तक नहीं होता. इसे लेकर ही विधानसभा में उनका चित्र लगवाने की मांग की गई थी.
यह भी पढ़ेंः-चांदनी चौक: राजा नाहर सिंह के 163वें बलिदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन