नई दिल्लीःदिल्ली के गांवों और अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन डालने की स्थिति आसमान से गिरे खजूर पर अटके वाली जैसी हो गई है, क्योंकि वर्षों की मांग के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने यहां सीवर लाइन डालना स्वीकार तो किया है, लेकिन इसके लिए संभावित समय 2031 बताया है वो भी तब जब वहां एसपीएस के लिए जमीन मिल जाएगी.
जमीन पर फंसा पेंच
दिल्ली में लगातार विकास हो रहा है, इसके बाद भी कई गांव और अनाधिकृत कॉलोनियों में अभी तक सीवर लाइन नहीं है. इस संबंध में वर्षों से पत्राचार हो रहा है, लेकिन अब जाकर दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि 150 से ज्यादा कॉलोनियों और गांवों में लाइन बिछाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन इसके पूरा होने का संभावित समय साल 2031 तक रखा गया है. ये भी तब होगा जब एसपीएस के लिए जल बोर्ड को जमीन मिल जाएगी. इससे लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.