नई दिल्ली:लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन के तहत दुकानें खोलने की परमिशन दी है. लेकिन गांधी नगर मार्केट में ऑड-ईवन फार्मूला की अनदेखी की गई. नियमों का उल्लंघन कर सभी तरह की दुकानें खोल ली गई. वहीं इस दौरान सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए लगाए मजदूर को किसी तरह की कोई सुरक्षा किट भी नहीं मुहैया करवाई गई.
सैनिटाइजेशन के दौरान लापरवाही
लॉकडाउन 4.0 में शाहदरा जिले की गांधी नगर मार्केट की दुकानें खुल गई. जिसके कारण दुकानों को स्थानीय दुकानदारों ने सैनिटाइजर भी करवाया लेकिन सैनिटाइजेशन कराने के लिए दुकानदारों ने एक दिहाड़ी मजदूर को लगाया. दुकानों को सैनिटाइजर करते वक्त इस मजदूर को कोई सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई गई थी. ना तो उसके हाथ में सुरक्षा दस्ताने थे, ना कोई वर्दी. ऐसे में यदि सैनिटाइजर करने वाला ये दिहाड़ी मजदूर कोरोना की चपेट में आ जाए, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.