नई दिल्ली: होली के दिन मेट्रो को दोपहर 2 बजे तक बंद करने का एलान किया गया है. एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक ने यह जानकारी दी. मेट्रो संचालन बंद के दौरान सभी स्टेशनों में पार्किंग की भी सुविधा को बंद किया जाएगा.
होली के दिन बंद रहेगी मेट्रो सेवा तो वहीं नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी दी है कि 21 मार्च को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सेवाएं बंद रहेंगी. दोपहर 2 से यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी.
एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पी डी उपाध्याय ने बताया कि होली के दिन छुट्टी होती है ऐसे में मेट्रो संचालन दोपहर 2:00 बजे के बाद से किया जाएगा और रात 10:00 बजे आखिरी मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
वहीं उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. मेट्रो की सुरक्षा में लगे पीएसी और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स को अलर्ट कर दिया गया है साथ ही लोकल पुलिस से अनुरोध किया गया है कि पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाए.