नई दिल्ली: अलग-अलग इलाकों से आ रही मशीन खराबी की शिकायतों पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर ने सफाई दी है. उनका कहना है कि अधिकतर जगह वीवीपैट में खराबी की शिकायतें आईं हैं जबकि बैलट यूनिट और कंट्रोल यूनिट सही तरीके से काम कर रही हैं. वीवीपैट खराब होने के पीछे भी उन्होंने नए सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है.
बदली गई 5.5% वीवीपैट मशीनें
रणबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली की सातों सीट पर दोपहर 1:00 बजे तक लगभग 5.5 फीसदी वीवीपैट मशीनों को बदला गया.
पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक इलाके में इन मशीनों में सबसे ज्यादा तकनीकी खराबियां आईं हैं, हालांकि इन सभी जगहों पर तुरंत ही इनको बदल दिया है.