दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधानसभा परिसर में गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे स्पीकर राम निवास गोयल - आप भूख हड़ताल

आम आदमी पार्टी सोमवार को किसानों के समर्थन ने एक दिन का उपवास कर रही है. एक दिन के उपवास कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे हैं.

Speaker Ram Niwas Goel sitting on fast
उपवास पर बैठे स्पीकर राम निवास गोयल

By

Published : Dec 14, 2020, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों धरना प्रदर्शन की सियासत चल रही है. 18 दिन से किसान बॉर्डर पर बैठे तो करीब एक सप्ताह से तीनों नगर निगमों के मेयर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक गृहमंत्री के घर का घेराव करने की कोशिश कर रहे थे, तो सोमवार को किसानों के समर्थन ने एक दिन का उपवास कर रहे हैं.

उपवास पर बैठे स्पीकर राम निवास गोयल

गांधी प्रतिमा के सामने बैठे विधानसभा अध्यक्ष

एक दिन के उपवास कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे हैं. दरअसल स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी भी अग्रेजों के विरोध के लिए इसी तरह का रास्ता अपनाते थे, इसलिए गोयल ने अपने उपवास के लिए उनकी प्रतिमा के सामने बैठने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में AAP का उपवास, 4 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे सीएम केजरीवाल

तीनों कानून वापस लेने की मांग की

गोयल का कहना है कि किसान देश के अन्नदाता हैं. वे पिछले 17 दिनों से इस कड़ाके की ठंड में बैठे हैं. उनकी मांगें जायज हैं इसलिए समाज के अन्य वर्ग के लोग भी उनके समर्थन में उतारते जा रहे हैं. इसलिए केंद्र सरकार को अपनी जिद छोड़ते हुए किसानों के मांग का सम्मान करना चाहिए और तीनों कानूनों को तत्काल वापस लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details