नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों धरना प्रदर्शन की सियासत चल रही है. 18 दिन से किसान बॉर्डर पर बैठे तो करीब एक सप्ताह से तीनों नगर निगमों के मेयर मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक गृहमंत्री के घर का घेराव करने की कोशिश कर रहे थे, तो सोमवार को किसानों के समर्थन ने एक दिन का उपवास कर रहे हैं.
गांधी प्रतिमा के सामने बैठे विधानसभा अध्यक्ष
एक दिन के उपवास कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल विधानसभा परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे हैं. दरअसल स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी भी अग्रेजों के विरोध के लिए इसी तरह का रास्ता अपनाते थे, इसलिए गोयल ने अपने उपवास के लिए उनकी प्रतिमा के सामने बैठने का फैसला किया.