दिल्ली

delhi

दिल्ली में कोरोना के कम हुए मामले, कहीं सरकार की आंकड़ेबाजी तो नहीं?

By

Published : Aug 8, 2020, 3:55 PM IST

दिल्ली में कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बाद पिछले तीन दिनों से संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी आई है. जिसके बाद सवाल खड़े होने लगे है कि कहीं आंकड़ों में हेराफेरी तो नहीं हो रही है.

corona statistics of delhi decreased
दिल्ली कोरोना टेस्ट

नई दिल्लीः दिल्ली में पिछले कुछ दिनों तक लगातार कम हुए मामलों के बाद अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे लगे हैं. इससे एक सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या ये सब कुछ आंकड़ों की हेराफेरी तो नहीं, क्योंकि दिल्ली सरकार के आंकड़े बता रहे हैं कि जब नए मामले कम आए तब टेस्ट की संख्या भी कम हुई थी.

दिल्ली में कोरोना के कम हुए मामले...

फिर बढ़ी टेस्ट की संख्या

दिल्ली में कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बाद पिछले तीन दिनों से संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से तेजी आई है. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार बीते शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 23,385 टेस्ट हुए हैं जिनमें से 1192 सैंपल पॉजिटिव पाए गए और इसी के साथ एक्टिव केस बढ़कर 10,409 पर पहुंच गई. जबकि 4 अगस्त को दिल्ली में नए मामलों की संख्या केवल 674 थी. हालांकि तब टेस्ट भी केवल 9295 ही हुए थे. उसके बाद से लगातार टेस्ट की संख्या भी बढ़ी और संक्रमण के नए मामले भी.

1 से 7 अगस्त के बीच हुए टेस्ट और नए केस

तारीख टेस्ट नए केस
1 अगस्त 18,115 1118
2 अगस्त 12,730 961
3 अगस्त 10,133 805
4 अगस्त 9,295 674
5 अगस्त 16,785 1076
6 अगस्त 20,436 1299
7 अगस्त 23,385 1192

जून के दूसरे पखवाड़े में हुए थे सबसे ज्यादा टेस्ट

दिल्ली सरकार के आंकड़ों पर गौर करें तो जून के दूसरे पखवाड़े में सबसे ज्यादा टेस्ट हुए. तब एक दिन में टेस्ट की संख्या 25 हजार तक पहुंच गई थी. लेकिन जुलाई मध्य के बाद से टेस्ट की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई. अगस्त आते-आते एक दिन में 10 हजार से भी कम टेस्ट होने लगे. 4 अगस्त की बात करें तो दिल्ली में मात्र 9,295 ही टेस्ट हुए थे.

तारीख टेस्ट नए केस
23 जुलाई 18,226 1041
24 जुलाई 19,138 1025
25 जुलाई 20,509 1142
26 जुलाई 17,533 1075
27 जुलाई 11,506 613
28 जुलाई 18,544 1056
29 जुलाई 17,392 1035

ABOUT THE AUTHOR

...view details