दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीतने के बाद राम निवास गोयल ने निकाली यात्रा, 'जनता की जीत हुई' - आम आदमी पार्टी

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटें मिली हैं. जिसके बाद से ही 'आप' नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर जाकर लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं.

Assembly Speaker Ramnivas Goyal took out dhyanwad yatra
राम निवास गोयल ने निकाली धन्यवाद यात्रा

By

Published : Feb 13, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करने के लिए धन्यवाद यात्रा निकाली. इस दौरान वो खुली जीप पर सवार थे और ढोल-नगाड़ों के साथ धन्यवाद यात्रा निकाल रहे थे.

राम निवास गोयल ने निकाली धन्यवाद यात्रा

ये धन्यवाद यात्रा सनलाइट कॉलोनी से शुरू होकर दिलशाद कॉलोनी, विवेक विहार, झिलमिल कॉलोनी, ज्वाला नगर बड़ा बाजार होते हुए भोलानाथ नगर में समाप्त हुई.

'विकास आम आदमी पार्टी की सरकार की प्राथमिकता'

इस दौरान लोगों ने जगह-जगह नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से खासबातचीत में राम निवास गोयल ने कहा कि काम, विकास और जनता की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि विकास आम आदमी पार्टी की सरकार की प्राथमिकता है और आगे भी वही प्राथमिकता रहेगी.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीट जीत दर्ज की है. अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विधायक दल के नेता चुने गए हैं. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेगें.

Last Updated : Feb 13, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details