दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शीला के मटका फोड़ प्रदर्शन पर AAP का पलटवार, कांग्रेस राज में सूखा था संगम विहार

आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि शीला दीक्षित की 15 साल सरकार रही लेकिन वो दिल्ली के संगम विहार इलाके को पानी नहीं दे पाईं, हमने 2016 में संगम विहार को पानी देना शुरू किया और आज लगभग 70% संगम विहार को फिल्टर पानी मिल रहा है.

दिनेश मोहनिया, उपाध्यक्ष, दिल्ली जल बोर्ड

By

Published : Jun 19, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 11:24 PM IST

नई दिल्ली: पानी की किल्लत पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर संगम विहार में मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए दिल्ली सरकार को पानी के मुद्दे पर घेरा गया और खूब निशाने साधे गए तो वहीं आज संगम विहार से विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने पलटवार किया है.

दिनेश मोहनिया, उपाध्यक्ष, दिल्ली जल बोर्ड

वार-पलटवार जारी

दिल्ली में बिजली-पानी पर सियासत तेज होती जा रही है, विपक्षी पार्टियां केजरीवाल सरकार को इन दोनों अहम मुद्दों पर घेर रही हैं. मंगलवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने संगम विहार में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था. जिस पर मोहनिया ने आंकड़ों के साथ कांग्रेस पार्टी को जवाब दिया है.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया से बातचीत

'AAP ने दिया पानी'

आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया ने ईटीवी भारत को बताया कि शीला दीक्षित की 15 साल सरकार रही लेकिन वो दिल्ली के संगम विहार इलाके को पानी नहीं दे पाई, मोहनिया ने कहा कि हमने 2016 में संगम विहार को पानी देना शुरू किया और आज लगभग 70% संगम विहार को फिल्टर पानी मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित पानी पर राजनीति करना चाहती हैं, आंकड़ों के साथ बैठे और बताएं किन क्षेत्रों में पानी की समस्या है हम उसका समाधान अवश्य निकालेंगे.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहनिया ने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली जल बोर्ड में पानी का उत्पादन 936 एमजीडी है, जब आम आदमी पार्टी सरकार में आई थी तब दिल्ली में पानी का उत्पादन 820 एमजीडी था, आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में दिल्ली में पानी के उत्पादन में 116 एमजीडी का इजाफा हुआ है.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया का ये भी कहना है कि लगातार हम दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में पानी पहुंचा रहे हैं. अभी तक 600 से अधिक कॉलोनियों में पानी पहुंचाया जा चुका है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details