नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के आधा दर्जन से ज्यादा संस्थापक सदस्य अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत भाजपा में शामिल हो गए. इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी का पटका पहनाकर इन सदस्यों का स्वागत किया.
शामिल हुए ये सदस्य
आप के जिन सदस्यों ने झाड़ू छोड़ कर कमल का दामन थामा, उनमें नजफगढ़ के संगठन मंत्री, दिल्ली सरकार के मंत्री के प्रतिनिधि व शाहकोट, पंजाब के प्रभारी तपन ऋषि, वार्ड 42 उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 42 की पूर्व प्रत्याशी व बादली विधायक प्रभारी विमला, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 43 की पूर्व प्रत्याशी रजनी ऋषि, महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं सिख प्रकोष्ठ का दायित्व निभा रही महेन्द्र कौर, उत्तर पश्चिम क्षेत्र के तीर्थ यात्रा प्रभारी नवीन गुप्ता, संस्थापक सदस्य रंजना, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी बबलू राजपूत, संस्थापक सदस्य नंदलाल, सचिन कुमार शामिल हैं.
'झूठ बोलकर गुमराह कर रही है आप'
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आम आदमी पार्टी को जम कर आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि आप प्रमुख केजरीवाल के व्यव्हार में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है. सत्याग्रह करके सत्ता में आई पार्टी सत्य का रास्ता छोड़कर झूठ और फरेब के रास्ते पर चल रही है. लोकतंत्र की बातें करने वाले केजरीवाल, आज हिटलरवादी बन गए हैं.