दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'घर के बाहर रैपर फेंकने पर आसिफ ने सज्जू को चाकुओं से गोदकर मार डाला'

गांधी नगर इलाके में जरा-सी बात को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी. मृतक सज्जू के 7 साल के बेटे ने बिस्कुट का रैपर पड़ोसी आसिफ अली के घर के आगे फेंक दिया था.

चाकुओं से गोदकर मार डाला ETV BHARAT

By

Published : Aug 24, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Aug 24, 2019, 10:30 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में फिर जरा-सी बात को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी. पड़ोसी के बच्चे ने बिस्कुट का रैपर उसके घर के बाहर फेंक दिया था, इस पर बच्चे के पिता की कैंची और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

'चाकुओं से गोदकर की हत्या'

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस अगर वक्त पर कार्रवाई करती तो जान नहीं जाती.

रैपर घर के बाहर फेंकने पर हुआ विवाद
मामला गांधी नगर इलाके का है. जहां सज्जू अपने परिवार के साथ इलाके में पिछले कई सालों से रह रहा था. वहीं आसिफ अली भी उसके बगल वाले घर में अपने परिवार के साथ रहता है.

मृतक सज्जू के परिजनों के मुताबिक सज्जू के 7 साल के बेटे ने बिस्कुट खाकर उसका रैपर पड़ोसी आसिफ अली के घर के आगे फेंक दिया था. जिसे लेकर आसिफ अली और उसके परिवार वाले बच्चे को भला बुरा कह रहे थे. उस समय सज्जू अपने काम पर गया हुआ था.

चाकू और कैंची से वार कर हत्या
जब रात में सज्जू अपने काम से लौटा और उसे लड़ाई का पता चला तो आसिफ और उसके परिवार वाले उसे भी भला बुरा कहने लगे और इसी बात पर दोनों पड़ोसियों में लड़ाई शुरू हो गई. जिसमें बीच-बचाव के दौरान आसिफ ने सज्जू को कैंची और चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया.

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस वक़्त पर कार्रवाई करती तो सज्जू की हत्या नहीं होती. पड़ोसी से हुए झगड़े की सूचना पुलिस को दी गयी थी. लेकिन पुलिस पहुंची नहीं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
सज्जू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो आसिफ और उसके परिवार को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो गांधी नगर छोड़ कर चले जायेंगे.

फिलहाल पुलिस ने सज्जू की हत्या के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 24, 2019, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details