नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में फिर जरा-सी बात को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी. पड़ोसी के बच्चे ने बिस्कुट का रैपर उसके घर के बाहर फेंक दिया था, इस पर बच्चे के पिता की कैंची और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार के मुताबिक पुलिस अगर वक्त पर कार्रवाई करती तो जान नहीं जाती.
रैपर घर के बाहर फेंकने पर हुआ विवाद
मामला गांधी नगर इलाके का है. जहां सज्जू अपने परिवार के साथ इलाके में पिछले कई सालों से रह रहा था. वहीं आसिफ अली भी उसके बगल वाले घर में अपने परिवार के साथ रहता है.
मृतक सज्जू के परिजनों के मुताबिक सज्जू के 7 साल के बेटे ने बिस्कुट खाकर उसका रैपर पड़ोसी आसिफ अली के घर के आगे फेंक दिया था. जिसे लेकर आसिफ अली और उसके परिवार वाले बच्चे को भला बुरा कह रहे थे. उस समय सज्जू अपने काम पर गया हुआ था.