अमन विहार इलाके में महिला की गोली मारकर हत्या नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी जिले के अमन विहार थाना इलाके में महिला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. गुरुवार देर रात हुई इस वारदात के महज कुछ घंटे में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए युवक गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं. जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि तीन शख्स मृतक महिला की बहू के भाई है, जबकि चौथा उनका सहयोगी है. (Woman shot dead in Aman Vihar area)
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला गीता शर्मा के बेटे दीपक ने दूसरे समुदाय की लड़की सितारा से प्रेम विवाह किया था. जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक महिला की बहू गाजियाबाद से अपने परिवार वालों को बिना बताए वहां से कुछ जेवरात उठा कर लेकर आई थी. पुलिस के मुताबिक सितारा के भाई और उनके सहयोगी इसी जेवरात को वापस लेने आए थे. पुलिस के मुताबिक वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में थे और इसी कारण यह घटना हुई. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इनके साथ और कोई भी था, या इन चार लोगों ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक, मृतक की बहू के भाईयों ने पुलिस को बताया कि बहू अपने मायके से कुछ जेवरात ले आई थी, जिसको लड़की के भाई वापस मांग रहे थे. इसी बात पर गुरुवार को रात को आरोपी मृतक के घर पहुंचे अपनी बहन से जेवर मांगने लगे. इसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई. इसके बाद सास गीता शर्मा की हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें मृतक महिला के बहू के भाई और कुछ अन्य लोग इस वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और तमाम पहलुओं से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः रोहिणीः साले ने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत
बता दें, रोहिणी के ही सेक्टर तीन इलाके में घर में घुसकर साले ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसकी अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के मुताबिक, सुरेश का किसी बात पर पत्नी ज्योति के साथ झगड़ा हुआ था. ज्योति ने सारी बात अपने भाई दीपक को बताया. भाई ने बहन के साथ मिलकर सुरेश को सबक सिखाने की ठान ली थी.