दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शालीमार बाग: महिला ने AAP विधायक के पति पर झगड़ा करने का लगाया आरोप

दिल्ली के शालीमार बाग में एक महिला ने AAP विधायक के पति पर झगड़ा करने का आरोप लगाया है.

महिला ने AAP विधायक के पति पर झगड़ा करने का लगाया आरोप, etv bharat

By

Published : Sep 2, 2019, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक महिला ने शालीमार बाग विधायक वंदना कुमारी झा के पति और AAP कार्यकर्ताओं पर झगड़ा करने का आरोप लगाया है.

महिला ने लगाया AAP विधायक के पति पर आरोप

क्या था मामला
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले महिला मोना शौकीन गली के बाहर एक स्ट्रीट डॉग के साथ खड़ी हुई थी. उसी समय AAP के विधायक वंदना कुमारी झा के पति सज्जन कुमार दुकान पर कुछ सामान लेने जा रहे थे. उन्होंने मोना शौकीन को गली के बाहर कुत्ते के साथ खड़े देखा और वह वापस अपने घर जाने लगे. जिस कुत्ते के साथ मोना गली में खड़ी थी वह कुत्ता उनकी विधायक के पति तरफ दौड़ते हुए आया और भौकने लगा.

सज्जन कुमार ने घर जाकर सारा मामला अपनी पत्नी और शालीमार बाग विधायक वंदना कुमारी झा को बताया. कुछ देर बाद ही मोना शौकीन और उसके साथ कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए विधायक के घर के बाहर पहुंच गए.

पति पर भी आरोप लगाया
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले मोना शौकीन ने शालीमार बाग में रहने वाली ऋतु शर्मा जो इलाके की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं उनके पति पर झूठा मामला दर्ज कराया था. लोगों का आरोप है कि मोना लोगों को ब्लैकमेल करती है धमकी देती हैं और लोगों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर थाने में उनके खिलाफ शिकायत देती हैं.

करवा चुके है कई बार शिकायत दर्ज
लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मोना का व्यवहार सोसाइटी में ठीक नहीं है वह लोगों के ऊपर गलत हरकत करने का झूठा आरोप लगाती है.
वहीं स्थानीय लोगों ने खुद कई बार मोना के खिलाफ शालीमार बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई हुई हैं.

बाहर से बुलाए जाते है गुंडे
इस पूरे मामले पर जब शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमारी से बात की गई तो उनका कहना है कि मोना आए दिन लोगों के साथ झगड़ा करती है और किसी को भी देख लेने की धमकी देती है. यदि कोई इसका विरोध करता है तो बाहर से लड़के बुलाकर उनके साथ मार पिटाई तक भी करवा देती है.

पॉस्को के तहत मामला दर्ज कराया
साथ ही इलाके के ही और शालीमार बाग बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष के पति का कहना है कि कुछ दिन पहले मोना ने उनके ऊपर भी 354 का पॉस्को के तहत मामला दर्ज कराया था. जबकि मामला पूरा निराधार गलत है.
अब इस मामले में शालीमार बाग थाना पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दे दी गई है.
पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है यह पुलिस जांच में ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details