दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: ठेके से लाखों की शराब चोरी, जांच में जुटी पुलिस

लॉकडाउन के बीच भी दिल्ली में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच मुंडका इलाके में चोरों ने शराब के ठेके का ताला तोड़कर लाखों रुपए की शराब और नगदी पर हाथ साफ किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू करेगी.

wine shop robbed by crooks at mundka in delhi during lockdown
मुंडका में शराब ठेके में चोरी

By

Published : Apr 10, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच भी चोर सुनसान मार्केट में रेकी और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला मुंडका इलाके से सामने आया है. जहां चोरों ने शराब के ठेके का ताला तोड़कर लाखों रुपए की शराब और नगदी पर हाथ साफ किया.

डीसीपी डॉ अकोन के अनुसार शॉप के मैनेजर का नाम राकेश कुमार है. जिसने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि मुंडका के पीवीसी मार्केट में उसकी इंग्लिश वाइन की शॉप है और उसने लॉकडाउन की वजह से 24 मार्च को अपनी दुकान बंद कर दी थी.

कुछ दिनों बाद किसी ने फोन कर उसे जानकारी दी कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं. जब मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ठेके में सारा सामान फैला हुआ था और भारी मात्रा में शराब की बोतलें चोरी हो गई थी. सिर्फ इतना ही नहीं, चोरों ने दुकान में लगे एलईडी और डीवीआर को भी तोड़ दिया था.

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दुकान के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और इन फुटेज की जांच कर रही है जिससे इसकी मदद से चोरों की तलाश शुरू की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details