दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेतन-पेंशन-DA की कटौती की जगह फिजूल खर्च को रोका जाए- उदित राज - salary-pension-DA

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने एक ट्वीट कर वेतन-पेंशन-DA की कटौती पर सवाल उठाए है. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा कि 'वेतन-पेंशन-DA की कटौती क्यों? फिजूल को खर्चा रोका जाए और अर्थव्यवस्था में सुधार हो'.

Udit Raj
उदित राज

By

Published : Apr 27, 2020, 12:36 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद उदित राज ने एक ट्वीट से केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को वेतन और पेंशन में भारी कटौती के निर्णय पर सवाल उठाया है. उन्होने कहा कि वेतन-पेंशन-DA की कटौती क्यों की जा रही है जबकि फिजूल खर्च को रोक कर काम किया जाए और अर्थव्यवस्था में सुधार की जरूरत है. वेतन-पेंशन-DA की कटोती से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जबकि कई जगह इसको विरोध भी शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details