नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे अधिक युवा वोटर हैं. फाइनल रिवीजन के आधार पर यहां 18-19 साल के इस ग्रुप के कुल वोटर्स की संख्या 43 हजार 857 है. खास बात है कि पुरुषों के साथ-साथ यहां महिला वोटरों की संख्या भी अन्य सीटों के मुकाबले ज्यादा है.
लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिमी दिल्ली की सीट पर हैं सबसे अधिक युवा वोटर
18 जनवरी को आई लिस्ट में इनकी कुल संख्या 97 हजार 684 थी. जबकि अब इसमें दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है.
पुरुष वोटर 25 हजार 819
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली सीट पर 18-19 साल के ऐजग्रुप में आने वाले कुल पुरुष वोटर 25 हजार 819 हैं. जबकि इसी ग्रुप की महिला वोटरों की संख्या 18 हजार 30 है. इस ग्रुप में यहां कुल 8 थर्ड जेंडर के वोटर पंजीकृत हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक सीट पर इस ऐज ग्रुप के सबसे कम 25 हजार 168 कुल वोटर हैं. जिसमें महिला, पुरुष और अन्य की संख्या क्रमशः 14 हजार 573, 10 हजार 590 और 5 है.
'कार्यक्रमों के बाद संख्या में इजाफा हुआ'
चुनाव अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों चलाए गए कार्यक्रमों के बाद इस संख्या में इजाफा हुआ है. 18 जनवरी को आई लिस्ट में इनकी कुल संख्या 97 हजार 684 थी. जबकि अब इसमें दोगुने से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है.
गौरतलब है कि अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग पर अवैध तरीके से वोट काटने का आरोप लगाया था. 2018 की तुलना में जनवरी 2019 में युवा वोटरों की कुल संख्या में कम हुई. युवा वोटरों की संख्या पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली की जनसंख्या के हिसाब से इस ग्रुप के करीबन 5 से 6 लाख यंग वोटर्स के नाम लिस्ट में होने चाहिए. हालांकि अभी के समय में भी यह आंकड़ा 2.54 लाख है लेकिन पहले की तुलना में यह काफी बढ़ गया है.