नई दिल्ली: बादली विधानसभा के स्वरूप नगर इलाके की मुख्य सड़क नाले का रूप ले चुकी है. इस सड़क पर पिछले 3 महिनों से पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नहीं उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. पार्षद से लेकर विधायक तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकाल पर रहे हैं. पार्षद नाली तो साफ करवा देते हैं लेकिन फिर से पानी सड़कों पर आ जाता है.
5 महीने में काम कराने का दावा
लोगों का आरोप है कि जो काम पिछले 5 साल में नहीं हुआ, विधायक उन्हें 5 महीने में करने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि कई बार शिकायत की और हर बार 10 दिन में समस्या का समाधान होने की बात विधायक चले जाते हैं लेकिन समस्या जस की तस है. लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि जो काम सरकार 5 साल में नहीं करा पाई उन्हें अब चुनाव से पहले मात्र 5 महीने में कैसे करा देंगे. इस सड़क से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों को सड़क पर बने नाले से होकर गुजरना पड़ता है.
'विधायक नहीं करते काम'
इलाके के लोगों का कहना है कि जब कोई सामाजिक कार्यक्रम होता है तो विधायक जी दौड़े चले आते हैं लेकिन शिकायतों के बाद विधायक एक बार भी इलाके का दौरा करने नहीं आते. आगामी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन जनता को नहीं लगता कि चुनाव से पहले सरकार लोगों को इस समस्या से निदान दिला पाएगी.