दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्लास्टिक बैन को प्रमोट करने के लिए बर्तन बैंक की शुरुआत - promote plastic ban

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने प्लास्टिक बैन की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बर्तन बैंक की शुरुआत की है. सिंगल यूज प्लास्टिक ना सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

बर्तन बैंक की शुरूआत

By

Published : Sep 28, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:22 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने पीएम मोदी की अपील के बाद प्लास्टिक बैंक के अभियान को काफी तेजी से लोगों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसके लिए वो रोजाना लोगों को समझा रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें.

बर्तन बैंक की शुरूआत

स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन ने बर्तन बैंक की शुरुआत की. कई धार्मिक संस्थाएं भी इससे जुड़ रही हैं. प्लास्टिक बैन के अभियान को प्रमोट करने के लिए बर्तन बैंक की शुरूआत की गई.

स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने प्लास्टिक बैन की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बर्तन बैंक की शुरुआत की है. सिंगल यूज प्लास्टिक ना सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

प्लास्टिक बैन को प्रमोट
जयप्रकाश ने प्लास्टिक बैन अभियान को प्रमोट करते हुए अब एक और नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत अब बर्तन बैंक की शुरुआत की गई है. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान जयप्रकाश ने बताया कि भारत जैसे देश त्योहारों का देश है, यहां हर महीने कोई ना कोई त्योहार आता है और लोग हर महीने कहीं ना कहीं भंडारा लगाते रहते हैं.

ऐसे में जरूरी हो जाता है कि प्लास्टिक से बनने वाले बर्तनों के प्रयोग की बजाए हम लोग स्टील के बर्तनों की प्रयोग की आदत डालें जिससे ना सिर्फ पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि हम उन बर्तनों को बार बार प्रयोग भी कर पाएंगे.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details