दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोगों के लिए परेशानी का सबब बना, रोहिणी सेक्टर 21 में खुले में हो रहा निर्माण कार्य - निर्माण कार्य को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की मांग

रोहिणी सेक्टर 21 में खुले में हो रहा निर्माण कार्य (open construction work in rohini sector 21 ) प्रशासन की लापरवाही के साथ ही संबंधित विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है संबंधित विभाग से इस बारे में कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.

रोहिणी में खुले में हो रहा निर्माण कार्य
रोहिणी में खुले में हो रहा निर्माण कार्य

By

Published : Oct 28, 2022, 2:21 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 में खुले में हो रहा निर्माण कार्य(open construction work in rohini sector 21) इलाके में प्रदूषण फैलाने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया है. लोगों ने प्रशासन से इस ओर ध्यान आकर्षित करने और अनियमित निर्माण कार्य को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है.

दिल्ली में एक ओर जहां शासन- प्रशासन प्रदूषण को नियंत्रण करने में जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कई इलाकों में सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाती तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21(Rohini Sector 21 ) में भी देखने को मिली है. रोहिणी सेक्टर 21 के पॉकेट 9 में एक निर्माणाधीन इमारत सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. सड़क पर पड़ा डस्ट, खुले में हो रहा निर्माण कार्य प्रदूषण को दावत दे रहा है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए दिवाली के मद्देनजर पटाखों को बैन किया गया था जो 1 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा. लेकिन कुछ लोग इससे बेपरवाह हैं. रोहिणी सेक्टर 21 में खुले में हो रहा निर्माण कार्य प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के साथ ही संबंधित विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है संबंधित विभाग से इस बारे में कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली सरकार के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

खुले में हो रहा निर्माण कार्य

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली सरकार पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही और कई तरह के प्रयास कर रही है. लेकिन इस तरह की बेपरवाहियां दिल्ली सरकार के तमाम प्रयासों की हवा निकालने का काम कर रहे हैं.

रोहिणी में खुले में हो रहा निर्माण कार्य
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details