दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बुटीक चलाने वाले शख्स ने बांटे 1000 से ज्यादा मास्क

दिल्ली के बेगमपुर में रहने वाले गिल इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे है. गिल वैसे तो किराए के मकान में रहते है और छोटी सी बुटीक चलाते है, लेकिन इनका दिल बहुत बड़ा है. ये अब तक 1000 से ज्यादा मास्क लोगों को फ्री में बांट चुके हैं.

gil of begam pur in delhi distribute more than 1000 mask free of cost to people in delhi
गिल ने 1000 से ज्यादा मास्क लोगों को फ्री में बांटे

By

Published : Apr 10, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली:पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच लोगों के लिए मास्क का इस्तेमाल करना सरकार ने अनिवार्य कर दिया हैं. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके से एख शख्स इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. गिल नाम के ये शख्स आर्थिक रूप से तो बहुत मजबूत नहीं है, लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है. वे करीब 1000 से ज्यादा मास्क लोगों को फ्री में बांट चुके हैं.

गिल ने 1000 से ज्यादा मास्क लोगों को फ्री में बांटे

पत्नी और पड़ोसियों का मिला साथ
दिल्ली के बेगमपुर इलाके के एक किराए के मकान में गिल रहते हैं और घर पर ही एक छोटी सी बुटीक चलाते है. लेकिन इनका जज्बा बहुत बड़ा है. कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जहां हमारा प्रशासन हर प्रयास कर रहा है.

वही यह गिल अपना काम छोड़कर लोगों के लिए खुद मास्क बना रहे हैं. और यहां रहने वाले लोगों को नि:शुल्क मास्क बांट रहे हैं. वहीं इन्हे भी आसपास के लोगों का काफी सहयोग मिल रहा हैं. गिल ने बताया कि इस काम में उनकी पत्नी और पड़ोसी साथ दे रहे हैं.



प्रधानमंत्री मोदी की अपील से मिली प्रेरणा
जब हमने गिल से पूछा की उन्हें यह करने की प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होने बताया की जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़कर लोगों से निवेदन कर सकते हैं तो उन्हें भी अपने देश के लोगों और इंसानियत के नाते कुछ करना चाहिए.

ऐसे में उन्हे लगा कि इस वक्त लोगों को सुरक्षित करने के लिए मास्क सबसे ज्यादा जरूरी हैं और वह खुद इसे तैयार कर सकते हैं. क्योंकि इन दिनों मेहज 4 से 5 रुपए में मिलने वाला मास्क करीब 40 से 50 रुपए में मिल रहा है. तो उन्होंने सोचा कि क्यों ना वैसे मास्क खुद तैयार कर लोगों की मदद की जाएं.

आज हमारे समाज में ऐसे ही लोगों की जरूरत है. जो ऐसे आपदा के समय में भी लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. आज जहां बाजार में 40 से 50 रुपए में मास्क मिल रहा है. ऐसे समय में ये शख्स लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं, जो वाकई में सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details