दिल्ली में बॉर्डरों पर सुरक्षा सख्त, घरों से कम निकले लोग नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर विदेशी अतिथियों का आना शुरू हो गया है. इस बीच, राजधानी की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है. दिल्ली पुलिस किसी भी वारदात से निपटने के लिए तैयार है. राज्य की विभिन्न सीमाओं पर पुलिस की पैनी नजर है. सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला है. पुलिस अपनी तैयारियों को इस तरह से अंजाम दे रही है कि कहीं से कोई कमी न रह जाए.
दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर पर सख्त पहरेदारी है. कमर्शियल हैवी वाहन पर कंप्लीट बैन है. वहीं, प्राइवेट गाड़ियों को भी गहन जांच के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा है. तमाम सुरक्षा एजेंसियां एवं सफाई कर्मचारी सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं. 8 अगस्त सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच दिल्ली के तमाम सड़कों का ETV भारत की टीम ने जायजा लिया. अमूमन सुबह के समय जिस सड़क पर हजारों गाड़ियां दौड़ती थीं, शुक्रवार को उस समय सड़कें खाली दिखीं. इक्का-दुक्का गाड़ियां ही सड़कों पर नजर आईं. इस दौरान दिल्ली पुलिस, अर्द्ध सैनिक बल के जवान और MCD के सफाई कर्मचारी ही नजर आए.
एयरपोर्ट से नेहरू प्लेस आने जाने वाली सड़क, नेन्सल मंडेला मार्ग, आरके पुरम की सड़कें, कटवारिया सराय की सड़कें, मुनिरका की सड़कें, जेएनयू की सड़कों का नजारा ऐसा लगा कि मानों फिर से लॉकडाउन लग गया हो.
दोपहर 1.30 बजे सिंघु बॉर्डर से रिपोर्ट: अभी पूरी दूनिया की नजर दिल्ली पर है. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस का सख्त पहरा है. यहां तीन दिनों के लिए लोगों की आवाजाही भी कम ही रहेगी. दोपहर डेढ़ बजे जब टीम पहुंची तो सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा, पंजाब व जम्मू कश्मीर आदि इलाकों से आने वाले गाड़ियों की चेकिंग हो रही थी. भारी वाहनों पर प्रतिबंध के बाद अब दिल्ली में किसी भी कमर्शियल वाहन को आने नहीं दिया जा रहा था. निजी कार चालक हरियाणा बॉर्डर से प्रवेश कर रहे हैं. उनकी भी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.
वाहनों की सही तरीके से चेक करने के बाद दिल्ली के लिए एंट्री मिल रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी समय-समय पर गश्त कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि देश के लिए गर्व की बात है कि दिल्ली में G20 कार्यक्रम हो रहा है इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि सहयोग करें. जी-20 के मद्देनजर राजधानी पर पुलिस के साथ-साथ कई एजेंसियों की भी निगरानी है.
शाम 5 बजे बदरपुर बॉर्डर-महरौली रोड से रिपोर्ट:हरियाणा से लगने वाले बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर पुलिस जवानों के साथ अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं, जो हरियाण की तरफ से आने वाले वाहनों पर नजर रख रहे हैं. कमर्शियल वाहनों की प्रवेश नहीं है. हालांकि, आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति है. प्राइवेट गाड़ियों को रोका नहीं जा रहा है. हालांकि उनकी संख्या काफी कम है.
दोपहर 2 बजे मिंटो ब्रिज पर अलर्ट दिखी पुलिस:दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर पुलिस के जवान बैरिकेडिंग लगाकर खड़े हैं. यहां वाहन चालकों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इस दौरान एक दो जगहों पर चालकों और पुलिस कर्मियों में नोकझोंक भी देखी गई. इसके अलावा यहां जिन लोगों के अंदर जाने के पास बने हैं, उनको ही अंदर जाने दिया जा रहा है. जिन लोगों के पास पास नहीं है, उनको वापस भेजा जा रहा है. पुलिस की तरफ से पहले ही इसको लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी.
शाम साढ़े 5 बजे गाजीपुर बार्डर से रिपोर्ट : यमुना नदी पर बीएसएफ और दिल्ली पुलिस के जवान वोट के जरिए नजर रख रहे हैं. आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षाकर्मियों द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. विकास मार्ग, राजोकरी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और सेना के जवान तैनात हैं. ये दिल्ली की तरफ प्रवेश करने वाले सभी बॉर्डर और मार्गों पर नजर बनाए हुए हैं.
दिल्ली अघोषित बंद का असर: राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं जहां रास्तों के बंद होने के साथ-साथ कई दुकानों, दफ्तरों और मॉल को बंद कर दिया गया है. मेट्रो के भी कई स्टेशनों को बंद किया गया है. गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में अपराधियों की एंट्री रोकने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर लगाया गया है, जो उनको पहचान कर एलर्ट भेजेगा.
इस शिखर सम्मेलन के लिए चिकित्साकर्मियों की 80 टीमें, 130 एम्बुलेंस और वीवीआईपी काफिले की सुरक्षा के लिए उन्नत जीवन रक्षक टीम तैनात है. वहीं इजरायल निर्मित टैवर एक्स95 से लैस उच्च प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में 19 देशों और यूरोपीय संघ से आने वाले वीवीआईपी प्रतिनिधियों की सुरक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
- G20 Summit at Bharat Mandapam : 400 डिश, 700 शेफ, 78 संगीत वादक, 30 राज्यों के शिल्पकारों की मौजूदगी
- G20 Summit : जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत कई नई पहल हुईं, कई उपलब्धियां हासिल की गयीं
- G20 Summit : दिल्ली पुलिस की सुरक्षा सख्त, Tavor X95 के साथ तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर आवाजाही पर पाबंदी