दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने 2 लुटेरों को किया गिरफ्तार - पंजाबी बाग स्नैचिंग

सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

sarai rohilla police arrested two snatchers
सराय रोहिल्ला पुलिस गिरफ्तारी

By

Published : Oct 16, 2020, 6:42 PM IST

नई दिल्लीः सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया. है. घटना दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके की है. पुलिस को 42 साल के रामवीर ने शिकायत दी थी कि वह अपने घर से पंजाबी बाग जा रहा था. जखीरा में जब वह पानी लेने के लिए रुका तो दो लड़के इसी बीच आए जिनकी उम्र 19 से 20 साल थी और जबरदस्ती फोन जेब से निकालने लगे. जब रामवीर ने विरोध किया तो उसे नीचे गिरा दिया, जिसमें उसे चोट भी आई वहीं दोनों आरोपी फरार हो गए. इलाज के लिए पीड़ित को अरूणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया.

सीसीटीवी की मदद से आरोपी गिरफ्तार

सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज की मदद और लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से आरोपी सैफ अली खान पकड़ा गए और उसने बताया कि उसके साथ वारदात में दूसरा साथी मोहम्मद गुरफान भी शामिल था, जिसकी उम्र 19 साल है.

फिलहाल इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. मोहम्मद गुरफान व सैफ अली दोनों ही इसी इलाके में अमर पार्क की झुग्गियों के रहने वाले है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details