नई दिल्लीः रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आ रहा है. इस दौरान जो भाई अपनी बहनों से दूर रह रहे हैं, उन्हें राखी भेजने के लिए बहनें पोस्ट ऑफिस पहुंच रही है. ऐसे में नांगलोई डाक घर के सामने आज काफी भीड़ दिखाई दी. नागलोई पोस्ट ऑफिस के सामने लंबी लाइनें दिखाई दी. लाइनों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नजर आ रही हैं.
रक्षाबंधन के नजदीक आते ही नांगलोई पोस्ट ऑफिस के बाहर लगी भीड़ - नांगलोई डाक घर
इन दिनों नांगलोई डाक घर के सामने भीड़ देखी जा रही है. सैकड़ों की संख्या में लोग राखी भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं, जिस वजह से यहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में मुश्किल हो रही है.
रक्षा बंधन में अब बस 4 दिन का समय रह गया है, जिसके कारण महिलाओं ने पोस्ट ऑफिस का रुख करना शुरू कर दिया है. जिससे वह दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले अपने भाइयों को राखी भेज सकें. इस दौरान पोस्ट ऑफिस के बाहर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होता हुआ दिखाई दिया. क्योंकि भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों में यह होड़ मची हुई थी कि वह जल्द से जल्द अपना सामान पोस्ट कर वापस घर लौट जाए. इस कारण कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखता हुआ नजर नहीं आया, जिसके कारण वायरस से संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ रहा है.