नई दिल्ली :दिल्ली में 15 अगस्त को ड्राई डे है. इससे पहले दिल्ली में हरियाणा से आने वाली अवैध शराब की जमाखोरी काफी ज्यादा बढ़ गई है. पुलिस की तरफ से ऐसे गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. रोहिणी स्पेशल स्टॉफ पुलिस की टीम ने ऐसी गतिविधि में शामिल तीन शातिर तस्कर सौरभ, राजीव और नवीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 6950 क्वार्टर, 60 बोतल अवैध शराब और वारदात में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त किया है.
रोहिणी में ऑपरेशन पैंथर-क्लॉ: रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी जिले में एक विशेष ऑपरेशन पैंथर-क्लॉ शुरू किया गया है. अभियान के तहत विशेषतौर पर रात के वक्त संगठित और स्ट्रीट क्राइम के खतरे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन करके निगरानी करने के निर्देश दिये गए हैं. एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की टीम अवैध शराब बेचने पर नकेल कसने के लिए खुफिया जानकारी जुटा रही थी.
तीन जगहों से बरामद हुई शराब: बुध विहार में एक सूचना पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध वाहन टाटा एस को रोका. जांच करने पर गाड़ी में से 4850 क्वार्टर और 60 बोतलें अवैध शराब देसी शराब बरामद की गई जिसे हरियाणा में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था.