नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह का माहौल है. जीतने के बाद अब तमाम प्रत्याशी भी जनता के बीच पहुंच कर उनका आभार प्रकट करते दिख रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड 42 में भी देखने को मिल रहा है. वार्ड 42 से विजेता बने आप प्रत्याशी राजेश कुमार ने स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत के साथ क्षेत्र में पदयात्रा की.
इस दौरान बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. इसकी शुरुआत आई ब्लॉक से की गई, जिसके बाद यह विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से गुजरी. पदयात्रा के दौरान राजेश कुमार ने हर गली मोहल्ले में सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी गर्मजोशी के साथ स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत और नव निर्वाचित निगम पार्षद का फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर स्वागत किया. साथ ही इस दौरान ढोल नगाड़े की गूंज के साथ आतिशबाजी भी देखने को मिली.
आप विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि सबसे पहले क्षेत्र के पार्कों में काम किया जाएगा, साथ ही साथ साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा. विजेता प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो उन्हें झोली भर के प्यार दिया है, उसका एहसान वो क्षेत्र में काम करके चुकाएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि पार्कों का सौंदर्यकरण कर पार्कों को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाएगा.
वार्ड 42 से जीते प्रत्याशी राजेश कुमार ने पदयात्रा कर जनता का प्रकट किया आभार ये भी पढ़ें:MCD का बड़ा मुद्दाः कूड़े का पहाड़ या आप के लिए चुनौतियों का 'हिमालय'
बीते 4 दिसंबर को दिल्ली में 250 निगम सीटों पर चुनाव संपन्न किए गए थे, जिसके परिणाम 7 दिसंबर को सामने आए. इस चुनावी परिणाम में दिल्ली की जनता ने आप प्रत्याशी को दिल खोल कर प्यार दिया. अब जीत के बाद तमाम उम्मीदवार अपनी क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच कर उनका आभार प्रकट कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में मंगोलपुरी वार्ड में आप प्रत्याशी ने लोगों के बीच पहुंच कर इस प्यार और स्नेह के लिए उनका धन्यवाद किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप