दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सराय रोहिल्ला में एक सप्ताह पहले ही जेल से बाहर आया बदमाश चाकू के साथ पकड़ाया - सराय रोहिल्ला पुलिस

सराय रोहिल्ला पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसपर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी सराय रोहिल्ला थाना इलाके का एक्टिव BC है. इसके पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है.

पकड़ाया
पकड़ाया

By

Published : Apr 24, 2022, 4:49 PM IST

नई दिल्लीःसराय रोहिल्ला पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसपर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी सराय रोहिल्ला थाना इलाके का एक्टिव BC है. इसके पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है. एक सप्ताह पहले जेल से बाहर आया था, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया है.

जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान सुबह 7:00 बजे करीब राणा प्रताप बाग मेट्रो स्टेशन के पास से अंकुश उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए ढाई सौ रुपए में यह चाकू खरीदा था. उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 14 अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details