दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमन विहार में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने वेतन से खुश नहीं था, जिसके बाद ज्यादा पैसा कमाने के लालच में उसने अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. आरोपी का एक साथी भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 6:21 PM IST

नई दिल्ली:अमन विहार थाना पुलिस ने क्षेत्र में किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. लेकिन उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान रामा विहार के निवासी कमल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस और चोरी की बाइक भी बरामद की है.

रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह के मुताबिक जिले में पुलिस टीम को जेल से बाहर अपराधियों पर निगाह रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में अमन विहार पुलिस (Aman Vihar Police) इलाके में बदमाशों की लोकेशन पता करके उन पर निगाह लगाए हुए थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी शख्स को अपने साथी के साथ बैठे हुए संदिगध हालत में देखा था. शक होने पर जब पुलिस टीम उनकी तरफ जाने की कोशिश की तो आरोपी शख्स वहां से भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस की सक्रियता ने आरोपी को कुछ दूरी पर दबोच लिया, हालांकि इस दौरान उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया.

वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मूलरूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है, और दिल्ली में वह टेडिबेयर कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन वह तनख्वाह से खुश नहीं था. ज्यादा पैसा कमाने के लालच में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दोस्त से पिस्टल ली और अपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. क्षेत्र में जैसे ही वह वारदात को अंजाम देने की फिराक में था तभी पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

फिल्हाल मौके से एक शख्स भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस अब जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मोबाइल रैकेट के 4 सदस्य गिरफ्तार, 68 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

रोहिणी जिले की केएन काटजू थाना पुलिस की टीम ने एक शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमन विहार थाने का घोषित बदमाश है. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे एक पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बच गई. पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक,पिस्टल, जिंदा कारतूस और कारतूस का खोल बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details