नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के गौरीशंकर एनक्लेव में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां परेशानियों का अंबार है. पानी की पाइप लाइन पड़ने के बाद भी आज तक पानी नहीं आया. वहीं सी ब्लॉक गौरी शंकर की सारी नालियां बंद हैं, लोहे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई आज नहीं लगे. यही नहीं B और D ब्लॉक की नालियां खुली हैं. उनकी भी सफाई नहीं होती कचरा भरा पड़ा है. जिसके चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है. ऐसे में निकलने के सारे रास्ते बंद हुए पड़े हैं और स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
वर्तमान विधायक उदासीन
पूर्व विधायक अनिल झा के समय जो विकास कार्य हुए थे, उसके बाद कभी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. कॉलोनी के लोगों ने स्थानीय विधायक से अपील की है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. आरडब्ल्यूए के प्रधान नानू गुप्ता ने बताया कि इलाके की समस्याओं को लेकर वे कई शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां लोग अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों का कहना है कि विधायक अनिल झा वत्स के कार्यकाल में थोड़ी बहुत काम हुआ था, लेकिन वर्तमान विधायक ऋतुराज गोविंद दो बार जीत चुके हैं, इसके बाद भी गौरी शंकर एनक्लेव में विकास कार्य नहीं करवा पाए.