दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनलॉक -1: दूसरे दिन टिकरी बॉर्डर पर लगा एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम

राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 में दी गई छूट के बाद सड़कों पर लंबा जाम देखा गया. वहीं ऐसा ही जाम टिकरी बॉर्डर पर देखा गया. भारी संख्या में लोग ऑफिस के लिए निकल रहे है, जो लंबा जाम का कारण बना.

one kilometer long traffic observed at tikri border
टिकरी बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

By

Published : Jun 2, 2020, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अनलॉक -1 के दूसरे दिन ऑफिस जाने वाले लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले. जिसकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम सड़क पर नजर आया. इसी बीच टिकरी बॉर्डर पर भी सुबह-सुबह काफी दूर तक ट्रैफिक देखा गया. अनलॉक-1 में इस तरह का जाम देखकर कोई भी चौक सकता है क्योंकि इस नजारे को देखने के बाद यह कहना मुश्किल है कि कोई कोरोना से बचाव के नियमों का पालन भी कर रहा है.

टिकरी बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
आपको बता दें कि दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी बॉर्डर पर लगभग 2 किलोमीटर तक लंबा जाम देखा गया. जिसने यहां तैनात पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ा दी है क्योंकि पुलिसकर्मी भी लॉकडाउन के बीच इस तरह के ट्रैफिक को देखकर हैरान रह गए.

ट्रैफिक में फंसे लोग
आप देख सकते हैं यहां कार और बाइक से लेकर बड़े-बड़े ट्रांसपोर्ट भी इस ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. जिसका एक बड़ा कारण लॉकडाउन में सरकार द्वारा दी गई छूट को बताया जा सकता है क्योंकि इसके बाद नौकरी-पेशा व्यक्ति से लेकर व्यापारी तक अपने काम पर जाने के लिए निकल चुके हैं.

टिकरी बॉर्डर पर यह जाम इस वजह से भी लगा है कि पुलिसकर्मी एक-एक कर सभी वाहनों को चेक कर रहे हैं और उसके बाद ही उन्हें दिल्ली में एंट्री करने दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सड़क के कुछ हिस्से में मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस वजह से भी काफी समय तक सड़क पर ट्रैफिक देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details