नई दिल्ली: किराड़ी के प्रताप विहार आर्य चौक पर 6 अप्रैल की शाम सात बजे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को कहा. रात 10 बजे पड़ोसियों ने रविंद्र शर्मा की 15-20 लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी, जिसकी सूचना 112 नंबर पर दिल्ली पुलिस को दी गई. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में छह टांके लगे हैं और उसको अंदरूनी चोटें आई हैं.
लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर मारपीट ये भी पढ़ें-किराड़ी: लोन दिलाने के नाम पर ठगी, 11 लोगों से लूटे दो लाख रुपये
तेज आवाज से बच्चों की पढ़ाई होती है डिस्टर्ब
पीड़ित रविंद्र शर्मा ने कहा बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. इस समय बच्चों के पेपर भी चल रहे हैं. पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति बहुत तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाता है. जिसको मैंने आवाज कम करने के लिए कहा तो वो लड़ाई झगड़ा करने लगा. उसके बाद 15-20 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें-आजादपुर सब्जी मंडी में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई, कटे 24 लोगों के चालान
पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
मौके पर पहुंचे पीड़ित के साले ने कहा कि मैंने देखा कि मेरे जीजा को लोग मार रहे थे. मैंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस आकर उन्हें संजय गांधी अस्पताल लेकर गई. उनका आरोप है कि पुलिस ने शाम साढ़े पांच बजे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को हिरासत में लिया है.