दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही पेश कर रही तस्वीर, अभी तक लगे पूर्व विधायक के बैनर

दिल्ली के बवाना विधानसभा की में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. बवाना विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह लगे साइन बोर्ड. इन साइन बोर्ड पर बवाना के पूर्व विधायक रामचंद्र के नाम के साथ आज भी विधायक लिखा हुआ है. ऐसे साइन बोर्ड बवाना में जगह-जगह लगे हुए हैं.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:22 PM IST

former MLA sign boards in Bawana
सड़क पर लगे पूर्व विधायक के बैनर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे प्रशासन की लापरावाही साफ नजर आ रहीं है. एक ऐसा ही मामला दिल्ली के बवाना विधानसभा में सामने आया है. जहां पूर्व विधायक रामचंद्र के विधायक नाम से बवाना विधानसभा क्षेत्र में बोर्ड लगे हुए हैं.

बोर्ड पर पूर्व विधायक के नाम के साथ लिखा विधायक

दिल्ली के बवाना विधानसभा की में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. साफतौर पर नजर आ रहा है कि प्रशासन कुंभकर्णीय नींद सो रहा हैं. इस बात का गवाह बन रहे हैं बवाना विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह लगे साइन बोर्ड. इन साइन बोर्ड पर बवाना के पूर्व विधायक रामचंद्र के नाम के साथ आज भी विधायक लिखा हुआ है. ऐसे साइन बोर्ड बवाना में जगह-जगह लगे हुए हैं. ये साइन बोर्ड प्रशासन की लापरवाही की भी नजीर पेश कर रहे हैं. जो साइन बोर्ड चुनाव प्रचार के समय ही बदल जाना चाहिए था. वो सरकार बदलने के बाद भी नहीं बदला गया.

चुनाव के बाद अब तक भी नहीं बदले गए बोर्ड


गौरतलब है कि रामचंद्र दिल्ली के बवाना विधानसभा में 2015 में हुए उप चुनाव में जीतकर यहां के विधायक बने थे. लेकिन साल 2020 के चुनाव के बाद बवाना विधानसभा का विधायक बदल गया लेकिन साइन बोर्ड नहीं बदले गए. दिल्ली के बवाना विधानसभा में पूर्व विधायक के ये साइन बोर्ड कई जगह लगे हुए हैं. अब इस बात को लापरवाही कहे या प्रशासन की अनदेखी.

प्रशासन की लापरवाही
इस तस्वीर ने प्रशासन के ढुलमुल रवैया का उदाहरण पेश किया है. बहराहाल अब देखना ये होगा की कब तक इन बोर्ड को बदला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details