नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के बृज विहार इलाके के लोग परेशान हैं. दरअसल, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड खंभों की कोई सुध नहीं ले रहा, जिससे लोगों को करंट लगने का डर सता रहा है. यहां पर बिजली के तार जमीन से महज 4 फीट ऊपर हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग किस खौफ में जी रहे हैं.
बृज विहार निवासी मूलचंद प्रधान ने बताया कि वो स्थानीय विधायक ऋतुराज (आम आदमी पार्टी) को लिखित में शिकायत दे चुके हैं. साथ ही 5 बार मिलने भी जा चुके हैं, लेकिन इन खंभों को अभी तक ऊंचा नहीं किया गया.
करंट के साए में जी रहे हैं बृज विहार के लोग. मूलचंद प्रधान कहते हैं-
हमारे क्षेत्र में लोग दहशत के साए में हैं, क्योंकि गली को ऊंचा कर दिया गया, लेकिन खंभे आज भी वैसे के वैसे ही हैं. आजकल बरसात है, ऐसे में जलजमाव के कारण मकानों में सीलन है. सीलन की वजह से ये डर लगा रहता है कि कहीं करंट न फैल जाए.
आरडब्ल्यूए प्रधान मूलचंद ने बताया कि टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को भी शिकायत की जा चुकी है. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कोई काम नहीं किया गया. मूलचंद ने आरोप लगाया है कि ना तो स्थानीय विधायक ऋतुराज बृज विहार की सुध ले रहे हैं ना ही टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड. उनकी मांग है कि जल्द इन खंभों को ऊंचा किया जाए, ताकि करंट का डर खत्म हो.