नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में नगर निगम के शौचालय पर सालों से ताला लटका हुआ है. स्थानीय लोगों ने कई बार अपने प्रतिनिधियों से शिकायत भी की लेकिन कोई भी ताला खोलने को तैयार नहीं है. शौचालय के ऊपर रखी हुई पानी की टंकी और पाइप लाइन भी गायब है. इलाके के लोग शौचालय पर ताला लटका होने की वजह से परेशान हैं और खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
चार सालों से शौचालयों पर लटका है ताला
ईटीवी भारत ने 2 साल पहले भी प्रमुखता के साथ इस खबर को चलाया था, तब भी दिल्ली नगर निगम का ताला इन शौचालयों पर ताला लटका हुआ था और दो साल के बाद भी हालात ज्यों के त्यों हैं.
मंगोलपुरी इलाके के लोगों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम की ओर से लाखों रुपये खर्च कर ये शौचालय करीब 4 साल पहले बनाए गए थे. आज तक सभी शौचालय पर ताला लटका हुआ है, कई बार इलाके की निगम पार्षद से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है.
निवासियों ने बताया कि शौचालय के पीछे इलाके में बड़ा पार्क है. जिसमें सुबह-शाम सैर करने के लिए लोग आते हैं. अगर किसी महिला या बुजुर्ग को शौच आती है, तो वो खुले में शौच करते है या फिर अपने घर जाना पड़ता है. बावजूद इसके सड़क पर बने शौचालयों पर किसी प्रतिनिधि का ध्यान नहीं है.