नई दिल्लीःदिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या जिस तरह बढ़ रही है, उसने गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों के लिए अधिक परेशानियां खड़ी कर दी है. क्योंकि इस दौरान ना वह अपने काम धंधे पर जा सकते हैं और ना ही मजदूरी करके अपना पेट पाल सकते हैं.
किराड़ीः गरीबों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय, राशन किया वितरित - Corona virus delhi
किराड़ी के गौरीशंकर इलाके में स्थानीय लोग जरूरतमंद और गरीब लोगों के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं. आम लोगों ने मिलकर गरीब और मजदूर लोगों में राशन वितरण किया है.
किराड़ी दिल्ली
इस गंभीर स्थिति में गौरीशंकर इलाके के लोगों ने एक साथ कदम बढ़ाने का फैसला किया और चंदा इकट्ठा कर लगभग 90 गरीब परिवारों में आटा, चावल, दाल और तेल सहित अन्य राशन सामग्री का वितरण किया. जिससे यह परिवार लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में ही खाना बनाकर खा सके.
खाना बांट रहे लोगों का उद्देश्य है कि जितना हो सके उतना गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए. जिससे गरीब परिवार लॉकडाउन के बीच जीने की उम्मीद ना छोड़े और इस लॉकडाउन का साहस के साथ सामना करे.
Last Updated : Apr 10, 2020, 7:02 PM IST