दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में फाटक रोड की हालत जर्जर, लोगों को हो रही परेशानी

किराड़ी के फाटक रोड की स्थिति जर्जर हालत में है. इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि पैदल चलना भी लोगों का मुश्किल होता है.

By

Published : Feb 1, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 7:57 PM IST

kirari phatak road in bad condition
किराड़ी में फाटक रोड की हालत जर्जर

नई दिल्लीःकिराड़ी के फाटक रोड की स्थिति जर्जर हालत में है. इस सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि पैदल चलना भी लोगों का मुश्किल होता है. वहीं आए दिन लोगों दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां से करीब 50 हजार वाहन रोजाना गुजरते हैं. जिस वजह से हादसे भी आए दिन होते रहते हैं.

किराड़ी में फाटक रोड की हालत जर्जर

लोगों ने आरोप लगाया है कि संबंधित विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह मार्ग मुबारकपुर से कंझावला होते हुए बवाना को जाता है. स्थानीय निवासी ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है.

पत्र-1
पत्र-2

फल्ड डिपार्टमेंट, एनडीएमसी, एमसीडी, डीसी रोहिणी की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने कहा कि 8 लाख लोगों की आबादी होने के बाद भी इस रोड पर बस की सुविधा नहीं है. पूरी दिल्ली में ये एक ऐसी विधानसभा है, जहां बस की सुविधा नहीं. वहीं पांच साल पहले रोड की मरम्मत कराई थी और उसके बाद अभी तक इस रोड की मरम्मत नहीं हुई.

Last Updated : Feb 1, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details