नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच लोगों की लापरवाही को देखते हुए दिल्ली पुलिस बिना मास्क घूम रहे लोगों का चालान काट रही है. रविवार को किराड़ी विधानसभा में पुलिस ने लोगों के चालान काटे, वहीं राहगीरों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.
पुलिस ने किराड़ी विधानसभा इलाके में 9 चालान सोशल डिस्टेंसिंग के, 15 चालान बिना मास्क के काटे. साथ ही पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है, ताकि कोरोना को और ज्यादा फैलने से रोका जा सके. पुलिस लोगों को समझा रही है कि घर से निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें.