दिल्ली

delhi

दिल्ली ने निठारी में MCD विद्यालय में निर्मित बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन

By

Published : Feb 21, 2022, 10:10 AM IST

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत निठारी वार्ड में निगम विद्यालय में निर्मित बहुउद्देशीय भवन का उदघाटन किया. भाजपा दिल्ली के नेता दिनेश प्रताप सिंह ने उद्घाटन कर भवन को जनता को समर्पित किया. हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को लंबा इंतजार भी करना पड़ा.

NEW BHAVAN INNAUGRATION IN KIRARI
NEW BHAVAN INNAUGRATION IN KIRARI

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी निगम चुनाव की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. दिल्ली में कभी भी निगम चुनाव का बिगुल बज सकता है. इस बीच दिल्ली में नारियल फोड़ कार्यक्रम अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले निठारी वार्ड 40 में निगम विद्यालय में निर्मित बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर इकबाल सिंह और भाजपा दिल्ली प्रदेश के नेता दिनेश प्रताप सिंह आमंत्रित थे. कार्यक्रम के दौरान आदेश गुप्ता और इकबाल सिंह नहीं पहुंच सके, नतीजतन दिनेश प्रताप सिंह ने मोर्चा संभालते हुए इस भवन का उद्घाटन किया. हालांकि इस दौरान भी स्थानीय लोगों को अपने प्रिय नेता के आने का घंटो इंतजार करना पड़ा और करीब तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह कार्यक्रम में लोगों के बीच पहुंचे और इस भवन का उद्घाटन कर इसे स्थानीय जनता के हवाले सौंप दिया.

बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दक्षिणी दिल्ली में बने पांच बरात घरों का किया उद्घाटन

दिल्ली में जल्द निगम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा इस तरह लोगों को इंतजार करवाना भविष्य में महंगा भी पड़ सकता है. हालांकि नेताओं का इस तरह का रवैया ये कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब नेताओं के इस रवैए को धीरे-धीरे जनता भी समझ रही है. शायद इसी का परिणाम है कि कार्यक्रम में देरी होता देख धीरे-धीरे कुर्सियां भी खाली होती नजर आई. खैर इसका खामियाजा चुनाव में किस ओर जाता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन भाजपा द्वारा ये भवन का उदघाटन कर जनता को एक नई सौगात जरूर दे दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details