दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देखें वीडियो, लाइन तोड़ने पर रोका तो कर दी दना दन पिटाई

दोपहर के समय इलाज कराने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी, आरोप है कि उसी समय एक महिला के साथ दो लड़के बिना लाइन के अस्पताल के अंदर पहुंच गए. हॉस्पिटल के अंदर मौजूद डॉक्टर ने जब इस बात के लिए उनको मना किया तो उन लोगों से मारपीट शुरू कर दी.

अस्पताल के भीतर मारपीट, ईटीवी भारत

By

Published : Aug 8, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: नरेला के महाराजा हरिशचंद्र अस्पताल में इलाज कराने आए कुछ लोगों ने डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर डाली. जिस वक्त अस्पताल में ये वारदात हुई तब इलाज के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी. इस मार पिटाई में दो सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए. मार पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मारपिटाई का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

मामला उस वक्त का है जब दोपहर के समय इलाज कराने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी, आरोप है कि उसी समय एक महिला के साथ दो लड़के बिना लाइन के अस्पताल के अंदर पहुंच गए. हॉस्पिटल के अंदर मौजूद डॉक्टर ने जब इस बात के लिए उनको मना किया और लाइन से इलाज कराने के लिए कहा तो उन लोगों से मारपीट शुरू कर दी.

शुरुआत में सिक्योरिटी गार्ड और इलाज कराने आये लोगों के बीच मारपीट हुई और जब बीच बचाव करने के लिए डॉक्टर आये तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. आनन-फानन में पुलिस को इस बात की सूचना दी गई लेकिन तब तक हमलावर अस्पताल से फरार हो चुके थे. सिक्योरिटी गार्ड और डॉक्टरों के बीच मारपीट के बाद कई मरीज बिना इलाज और दवा के ही वापस लौट गए.

फिलहाल पुलिस ने डॉक्टरों की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई बार डॉक्टरों के साथ मारपीट हुई. जिसका खामियाजा स्ट्राइक के रूप में मरीजों को भुगतना पड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details